Edited By Harman, Updated: 17 Mar, 2025 09:12 AM

केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए रविवार को बिहार की 11वीं कक्षा की छात्रा खुशबू को फोन कर उसे विज्ञान संकाय में प्रवेश दिलाने का भरोसा दिया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने खुशबू को बताया कि उन्होंने विज्ञान संकाय में...
Bihar News: केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए रविवार को बिहार की 11वीं कक्षा की छात्रा खुशबू को फोन कर उसे विज्ञान संकाय में प्रवेश दिलाने का भरोसा दिया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने खुशबू को बताया कि उन्होंने विज्ञान संकाय में उसके प्रवेश के लिए संबंधित जिलाधिकारी से बात की है।
प्रधान ने खुशबू से फोन पर कहा,‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह सुनिश्चित करेंगे कि आपको अपनी पसंद के विषय पढ़ने को मिले। मैंने पहले ही जिलाधिकारी से बात कर ली है। वह आपके दाखिले में मदद करेंगे। नीट की तैयारी शुरू करें और डॉक्टर बनने का अपना सपना पूरा करें।''
बता दें कि खुशबू इस सप्ताह के शुरू में एक साक्षात्कार के दौरान रो पड़ी थीं। छात्रा ने बताया था कि उसके माता-पिता विज्ञान विषय में प्रवेश लेने से रोक दिया है क्योंकि कक्षा 10 में उसे 500 में से 399 अंक मिले थे, जबकि माता-पिता चाहते थे कि 400 अंक प्राप्त हों। खुशबू ने कहा, ‘‘यहां काफी पक्षपात है। मेरे भाइयों को विज्ञान पढ़ने का मौका मिलता है, लेकिन मुझे यह मौका नहीं दिया जाता, क्योंकि मेरे एक अंक कम आए हैं।''