Bihar Voter Adhikar Yatra: राहुल-तेजस्वी ने औरंगाबाद में सूर्य मंदिर में की पूजा-अर्चना, 'वोटर अधिकार यात्रा' का आज दूसरा दिन

Edited By Harman, Updated: 18 Aug, 2025 12:04 PM

rahul tejaswi performed puja at the sun temple second day of voter adhikaryatra

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव का बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का आज दूसरा दिन है। वहीं आज सुबह यात्रा शुरू करने से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने औरंगाबाद जिले के देव के त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर में पूजा - अर्चना...

Bihar Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव का बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का आज दूसरा दिन है। वहीं आज सुबह यात्रा शुरू करने से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने औरंगाबाद जिले के देव के त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर में पूजा - अर्चना की और भगवान भास्कर से आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव , कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम एवं औरंगाबाद के विधायक आनंद शंकर भी साथ थे ।   

16 दिनों तक चलेगी  'वोटर अधिकार यात्रा', आज गया में होगी जनसभा

राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा औरंगाबाद में देव सूर्य मंदिर से शुरू होकर अम्बा, कुटुंबा क्षेत्र से होते हुए रफीगंज पहुंचेगी। दोपहर तक दोनों नेता गया जिले के गुरारू पहुंचेंगे और खलीस पार्क में आयोजित सभा में जनसमूह को संबोधित करेंगे। बता दें कि  बिहार के 20 से ज्यादा जिलों से होते हुए 16 दिनों में 1300 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद एक सितंबर को पटना में समाप्त होगी और उस दिन ऐतिहासिक गांधी मैदान में बड़ी रैली का आयोजन किया जायेगा। राहुल-तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा से होकर गुजरेगी। 

जानकारी हो कि औरंगाबाद जिले के देव में स्थित यह सूर्य मंदिर पुरातत्व के हिसाब से गुप्तकाल का है लेकिन पौराणिक मान्यताएं इसे त्रेतायुग में ले जाती हैं और कहा जाता है कि यह मंदिर कृष्ण के पुत्र साम्ब के बनाये 12 सूर्य मंदिरों में से एक है। छठ पूजा के समय इस मंदिर में भारी भीड़ उमडती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!