Bihar Voter List: 2 वोटर ID मामले में फंसी MP वीणा देवी, EC ने भेजा नोटिस... मांगा जवाब; तेजस्वी यादव ने किया था खुलासा

Edited By Harman, Updated: 14 Aug, 2025 02:23 PM

mp veena devi trapped in 2 voter id case ec sent notice

निर्वाचन आयोग ने बिहार के वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद वीणा देवी और उनके पति एवं जनता दल यूनाइटेड के विधान परिषद सदस्य दिनेश सिंह को कथित तौर पर दो-दो मतदाता पहचान पत्र रखने के लिए बृहस्पतिवार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा।

Bihar SIR: निर्वाचन आयोग ने बिहार के वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद वीणा देवी और उनके पति एवं जनता दल यूनाइटेड के विधान परिषद सदस्य दिनेश सिंह को कथित तौर पर दो-दो मतदाता पहचान पत्र रखने के लिए बृहस्पतिवार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा।

तेजस्वी यादव ने किया खुलासा

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक ‘पोस्ट' में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत बिहार में प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची से कथित तौर पर लिए गए स्क्रीनशॉट साझा किए। वीणा देवी दूसरी बार सांसद बनी हैं और वह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की अध्यक्षता वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पार्टी के टिकट पर निर्वाचित हुई हैं। 

तेजस्वी ने लिखा, ‘‘वह (वीणा देवी) अपनी लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट की पंजीकृत मतदाता हैं और इसी नाम के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र की भी मतदाता हैं। जीवनसाथी वाले कॉलम में उनके पति, जनता दल यूनाइटेड के नेता विधान परिषद सदस्य दिनेश सिंह का नाम भी दर्ज है।'' यादव ने आरोप लगाया कि उनके पति के पास भी दो अलग-अलग विधानसभा सीट के लिए दो ईपीआईसी कार्ड हैं।

जानेंं NDA सांसद वीणा देवी ने क्या कहा?

वीणा देवी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि मेरा नाम मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट की मतदाता सूची में कैसे आया। मैं केवल साहेबगंज विधानसभा सीट की पंजीकृत मतदाता हूं। मुझे इसके बारे में प्रेस के माध्यम से पता चला।'' उन्होंने आरोप लगाया कि यह विसंगति निर्वाचन अधिकारियों द्वारा की गई अनियमितताओं के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुजफ्फरपुर मतदाता सूची से अपना नाम हटाने के लिए एक प्रपत्र जमा किया है। वीणा देवी ने कहा, ‘‘तेजस्वी यादव जो चाहें वह कहें... वह विपक्ष में हैं, इसलिए वह सत्तारूढ़ दलों के नेताओं के खिलाफ ऐसी बातें कहेंगे।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!