Edited By Ramanjot, Updated: 08 Dec, 2025 09:30 PM

राजधानी पटना के पुनपुन इलाके में 3 दिसंबर को मिली लाश का राज सोमवार को खुल गया। पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि 65 वर्षीय रमेश महतो की हत्या की पूरी साजिश उनकी खुद की बहू रानी कुमारी ने रची थी।
पटना: राजधानी पटना के पुनपुन इलाके में 3 दिसंबर को मिली लाश का राज सोमवार को खुल गया। पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि 65 वर्षीय रमेश महतो की हत्या की पूरी साजिश उनकी खुद की बहू रानी कुमारी ने रची थी। पुलिस ने बहू सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पहले गला घोंटा, फिर ईंट-पत्थर से कुचला सिर
पटना (ईस्ट) के एसएसपी परिचय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रमेश महतो को सबसे पहले गला घोंटकर बेहोश किया गया। इसके बाद आरोपियों ने उनका सिर ईंट और पत्थरों से बुरी तरह कुचल दिया। शव को मोहनपुर-तेतरी पुल के पास फेंक दिया गया था।
गिरफ्तार आरोपी: रानी कुमारी (मृतक की बहू – मास्टरमाइंड),पूनम देवी (रानी की बहन),गिन्नी कुमार (रानी का बहनोई),अरविंद महतो (रानी का सगा भाई)। सभी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
संपत्ति का लालच और पुराना गुस्सा
पुलिस जांच में सामने आया कि रमेश महतो अपनी पहली पत्नी (जो गुजर चुकी है) के परिजनों को ज्यादा संपत्ति देना चाहते थे। इससे दूसरी पत्नी से हुई बहू रानी कुमारी को गुस्सा था। इसी रंजिश ने उसे ससुर के खिलाफ खौफनाक साजिश रचने पर मजबूर कर दिया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल ऑटो और चार मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं।