हैदराबाद में होने वाली 47वीं सीनियर थ्रो बॉल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से रविशंकर प्रसाद ने की मुलाकात

Edited By Nitika, Updated: 05 Jun, 2024 02:51 PM

ravi shankar met the players of the senior throw ball competition

हैदराबाद में होने वाली 47वीं सीनियर थ्रो बॉल प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ियों से पटना साहिब के वर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद ने मुलाकात की। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम बधाई भी दी।

पटनाः हैदराबाद में होने वाली 47वीं सीनियर थ्रो बॉल प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ियों से पटना साहिब के वर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद ने मुलाकात की। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम बधाई भी दी।

PunjabKesari

इसकी सूचना ऑल बिहार थ्रो बाल संघ के सचिव संजीव कुमार ने दी। इस मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष सुमित कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। वहीं इनके अलावा संघ के सारे सीनियर खिलाड़ी और अधिकारीगण भी मौजूद थे।

PunjabKesari

खिलाड़ियों की सूची: 
पुरुष:- निशांत कुमार (कैप्टन), अलोक कुमार, सोनू कुमार, बलवंत कुमार, राहुल राज, भानु, राकेश, अवनीश, कवि रंजन, आभाष ,आशीष, प्रियेश, संदीप, राजा और रोहित (आरा) 
महिला:- खुशबु कुमारी (कैपेटैन) पूजा कुमारी, पूजा कुमारी सिंह, किरण कुमारी, चंदा कुमारी, प्रिन्सी, प्रिया आसमा खातून , शमिक्षा,नंदनी, अंजलि, सब्बो और अंशु। ऑफिशियल:- मनोज कुमार, रोहित सिंह और इंद्रलेश।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!