समस्तीपुर मंडल में 9 स्टेशनों का पुनर्विकास एवं कई उपरिगामी पुलों का होगा निर्माण, 26 फरवरी को PM करेंगे शिलान्यास

Edited By Ramanjot, Updated: 23 Feb, 2024 06:09 PM

redevelopment of 9 stations in samastipur division

मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने शुक्रवार को समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि मंडल के जनकपुर रोड, लहेरियासराय, धोड़ासाहन, रक्सौल, चकिया, मोतीपुर,सुपौल, सिमरी बख्तियारपुर एवं दौरम मधेपुरा...

समस्तीपुर: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत द्वितीय चरण में आगामी 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल के जनकपुर रोड समेत 9 स्टेशनों के पुनर्विकास और 19 समपार फाटकों पर एल.एच.एस. सड़क एवं उपरिगामी पुलों के निर्माण कार्य का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास करेंगे। जिस पर करीब 876.74 करोड़ रुपए खर्च होगें। 

यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं 
मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने शुक्रवार को समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि मंडल के जनकपुर रोड, लहेरियासराय, धोड़ासाहन, रक्सौल, चकिया, मोतीपुर,सुपौल, सिमरी बख्तियारपुर एवं दौरम मधेपुरा स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विश्वस्तरीय स्टेशन बनाया जाएगा जिस पर 121.52 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि इन स्टेशनों पर स्वच्छता, सुरक्षा, मजबूत सूचना प्रणाली के साथ-साथ यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगी। 

आम लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति
श्रीवास्तव ने बताया कि इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 755.22 करोड़ रुपए की लागत से मंडल के 19 समपार फाटकों पर एल. एच. एस. सड़क एवं उपरिगामी पुलों के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया जाएगा। इन 19 समपार फाटकों पर कार्य पूरा हो जाने के बाद आम लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। साथ ही ट्रेनों को सुरक्षित एवं संरक्षित परिचालन में सहायक होंगे। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आलोक कुमार झा,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक चन्द्रशेखर प्रसाद, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजीव रंजन, वरिष्ठ मंडल समन्वयक पदाधिकारी संजय कुमार, सीनियर मंडल वित्त प्रबंधक गणनाथ झा एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त एस.जेड.ए.जानी भी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!