Edited By Ramanjot, Updated: 23 Nov, 2023 03:43 PM

सुनील सिंह ने लालू यादव के साथ एक तस्वीर फेसबुक पोस्ट करते हुए लिखा, "करोड़ों आमजनों के दिलों में बसने वाले और मुझे नाम और पहचान देने वाले मेरे अभिभावक स्वरूप आदरणीय लालू प्रसाद के साथ सुखद क्षण!’ आरजेडी एमएलसी ने आगे लिखा, ‘जातीय आधारित गणना को...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): जातीय आधारित जनगणना और 75 प्रतिशत आरक्षण के बाद बिहार में महागठबंधन के नेताओं में श्रेय लेने की होड़ लग गई है। लालू परिवार के करीबी एमएलसी सुनील सिंह ने एक बार फिर इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा तंज किया है। इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव को असली नायक बताया है।
"लालू यादव को बताया सदी के असली नायक"
सुनील सिंह ने लालू यादव के साथ एक तस्वीर फेसबुक पोस्ट करते हुए लिखा, "करोड़ों आमजनों के दिलों में बसने वाले और मुझे नाम और पहचान देने वाले मेरे अभिभावक स्वरूप आदरणीय लालू प्रसाद के साथ सुखद क्षण!’ आरजेडी एमएलसी ने आगे लिखा, ‘जातीय आधारित गणना को अंजाम तक पहुंचाने और राज्य में 75% आरक्षण का असली स्वरूप प्रदान करा कर अमलीजामा पहनाने वाले सदी के असली नायक! यद्यपि बाजार में भांति-भांति नाना प्रकार के पुरुष और महापुरूष विज्ञापन प्रकाशित करा कर इस ऐतिहासिक निर्णय का सेहरा लेने पर तुले हुए हैं! "खैर पब्लिक है, सब जानती है" वैसे उपरोक्त कथन पार्टी के समर्पित सिपाही के रुप में मेरी स्वयं की अभिव्यक्ति है।
दरअसल, बिहार में महागठबंधन की सरकार के द्वारा कराए गए जातिगत गणना और आरक्षण का दायरा बढ़ने की देशभर में खूब चर्चा हो रही है। वहीं दूसरी ओर नेताओं में इसका क्रेडिट लेने की होड़ भी मची हुई है। राजद के नेता इसका श्रेय लालू यादव को दे रहे हैं तो वहीं जदयू नीतीश कुमार को क्रेडिट दे रही है