"दिल्ली चुनाव में राजद जिसके साथ खड़ी होगी उसका सर्वनाश हो जाएगा", चिराग बोले- इंडी गठबंधन का अब नामों निशान नहीं रहा

Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Jan, 2025 11:37 AM

chirag said now there is no trace of the indian alliance

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन का अब नामोनिशान नहीं रहा है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश कार्यालय में मकर संक्रांति के अवसर पर पूरे...

Delhi Election 2025: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन का अब नामोनिशान नहीं रहा है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश कार्यालय में मकर संक्रांति के अवसर पर पूरे हर्षोल्लास के साथ चूड़ा-दही कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में चिराग ने सभी नेताओं को तिलकूट और दही खिलाकर मुंह मीठा कराया और सभी बिहारवासियों समेत समस्त देशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी। 

'राहुल गांधी न तो गठबंधन और न ही पार्टी संभाल पा रहे'

चिराग ने पत्रकारों से दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन का अब नामों निशान नहीं रहा। दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और प्रदेश के क्षेत्रीय दलों ने इंडिया गठबंधन के अस्तित्व नहीं होने की बात कहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न तो गठबंधन और न ही पार्टी संभाल पा रहे है। एक ओर दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आमने-सामने लड़ रही है, वहीं सपा और टीएमसी आम आदमी पार्टी को समर्थन दे रही है वहीं कांग्रेस अलग-थलग पड़ गई है। ऐसे में सवाल यह उठता है बिहार में भी विधानसभा चुनाव में गठबंधन बरकरार रहेगा या नहीं?  दिल्ली विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद ) के शामिल न होने पर चिराग ने कहा कि जिस पार्टी का अस्तित्व अपने प्रदेश में ही नहीं है वे दिल्ली में क्या लड़ेंगें? आज दिल्ली में जो बिहार के लोग है वो राजद के जंगलराज से प्रताड़ित और सतायें हुए है। आखिर ये किस मुंह से उनसे वोट मांगने जायेंगे। चिराग ने कहा कि दिल्ली चुनाव में राजद जिसके साथ खड़ी होगी उसका सर्वनाश हो जायेगा। 

'किसी छात्र के साथ कोई भी अन्याय नहीं होगा'

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अभ्यर्थियों के मांगो को लेकर पत्रकारों के सवाल के जबाव देते हुए चिराग ने कहा कि गठबंधन की मर्यादा में रहकर सहयोगी दल के होने के बावजूद भी हमने छात्रों के मुद्दे को रखने का काम किया है। मैं मानता हूं कि किसी छात्र के साथ कोई भी अन्याय नहीं होगा मुख्यमंत्री इस बात को अवश्य सुनिश्चित करेंगे।       

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!