Edited By Ramanjot, Updated: 09 Jan, 2025 03:47 PM
#Rohtas #Sasaram #Matrashishuhospital #MotherChildHospitalSasaram
उद्घाटन के दो वर्ष में 22 करोड़ की लागत से बने मातृ शिशु अस्पताल सासाराम में दीवार के बीच दरार आने पर गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे हैं। दरअसल, रोहतास जिले के सदर अस्पताल सासाराम...
रोहतास: उद्घाटन के दो वर्ष में 22 करोड़ की लागत से बने मातृ शिशु अस्पताल सासाराम में दीवार के बीच दरार आने पर गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे हैं। दरअसल, रोहतास जिले के सदर अस्पताल सासाराम परिसर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दो वर्ष पूर्व 22 करोड़ से अधिक लागत में संवेदक रमेश पाण्डेय ने मातृ शिशु अस्पताल का निर्माण कराया था। शिलान्यास के साथ हुए करार के बीच कार्य की गुणवत्ता की अनदेखी से अब जगह-जगह दीवारों में दरार उभर गयी है। उद्घाटन के दो वर्ष में ही मातृ शिशु अस्पताल सासाराम के दीवारों की दरारों में पुट्टी भरकर उसके गुणवत्ता की संज्ञा देने का कार्य किया जा रहा है...