Edited By Harman, Updated: 04 Aug, 2025 02:28 PM

बिहार के रोहतास से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां कार और बाइक की टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई। वहीं इस भयानक हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
Rohtas Road Accident: बिहार के रोहतास से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां कार और बाइक की टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई। वहीं इस भयानक हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार सुबह आरा सासाराम पथ पर जिले के संझौली थाना क्षेत्र की है। मृतक युवकों की पहचान 19 वर्षीय गोपाल कुमार और 20 वर्षीय पवन कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आरा सासाराम पथ पर एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत होगी, जबकि दूसरे युवक की इलाज के दौरान जान चली गई। साथ ही दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।