Edited By Ramanjot, Updated: 10 Feb, 2025 09:54 AM

बिहार के सहरसा में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक सरकारी स्कूल के अध्यापक और महिला की घिनौनी हरकत सामने आई है।
सहरसा: बिहार के सहरसा में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक सरकारी स्कूल के अध्यापक और महिला की घिनौनी हरकत सामने आई है। शिक्षा के मंदिर में एक शिक्षक और एक महिला को एक कमरे में बंद पाया गया। घटना सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड क्षेत्र का है। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की और दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान, ग्रामीणों ने हंगामा किया और घटना का वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि पंजाब केसरी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
जानकारी के मुताबिक, सलखुआ प्रखंड के एक गांव के स्कूल में शनिवार देर रात ग्रामीणों ने एक शिक्षक और एक महिला को एक कमरे में बंद पाया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने कमरे को घेर लिया और पुलिस को बुलाया। इस दौरान ग्रामीणों ने हंगामा किया और घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत कराया। इसके बाद, शिक्षक और महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया। थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित हो सकता है।
इस घटना की सूचना शिक्षा विभाग को भी दी गई है। शिक्षा विभाग ने इस मुद्दे पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। बहरहाल ग्रामीणों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि स्कूल जैसे शिक्षण संस्थान में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए।