महाकुंभ पर लालू यादव के बयान पर भड़के सम्राट चौधरी, कहा- सनातन धर्म की आस्था पर आघात

Edited By Harman, Updated: 17 Feb, 2025 08:37 AM

samrat chaudhary got angry on lalu yadav s statement on maha kumbh

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Bihar Deputy CM Samrat Choudhary) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) के प्रयागराज महाकुम्भ को ‘फालतू ' बताने की निंदा करते हुए कहा कि लालू यादव का यह बयान सनातन धर्म की आस्था...

Bihar Deputy CM Samrat Choudhary: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Bihar Deputy CM Samrat Choudhary) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के प्रयागराज महाकुम्भ को ‘फालतू ' बताने की निंदा करते हुए कहा कि लालू यादव का यह बयान सनातन धर्म की आस्था पर आघात है।        

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने रविवार को कहा कि लालू यादव ने हरियाणा-दिल्ली में विपक्ष की हार के बाद बिहार में महागठबंधन का सफाया होने के आसार देख कर एक बार फिर वोट बैंक को खुश करने के लिए यह शर्मनाक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में जिनका 15 साल का शासन और पांच साल तक रेल मंत्री होना फालतू रहा, जिन्होंने कोई विकास नहीं किया, वे किस मुंह से धार्मिक मुद्दे पर टिप्पणी कर रहे हैं।        

सम्राट चौधरी ने आरोप लगाते हुये कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘मोहब्बत की दुकान ' का साइन बोर्ड लगा कर जिस शो-रूम से सनातन धर्म के प्रति नफरत बेच रहे हैं, बिहार में उसकी फ्रेंचाइजी लालू यादव ने ले ली है। उन्होंने कहा कि सावन में मटन-मछली खाना और महाकुम्भ की निंदा करना संयोग नहीं, तुष्टीकरण की राजनीति का प्रयोग है। वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता इसका जवाब अवश्य देगी। 

जानें लालू प्रसाद यादव ने क्या कहा

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे पर पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने इस घटना के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। यह रेलवे का कुप्रबंधन है, जिसके कारण इतने सारे लोगों की जान चली गई... रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि 'कुंभ का क्या मतलब है। फालतू है कुंभ'।"
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!