नीट मामले को लेकर संजय झा ने तेजस्वी पर ली चुटकी, कहा- जब इस तरह की घटना होती है, एक ही परिवार का नाम सामने आता है

Edited By Ramanjot, Updated: 22 Jun, 2024 01:26 PM

sanjay jha took a dig at tejashwi over the neet issue

तेजस्वी यादव के पीएस को लेकर भी संजय झा ने चुटकी ली और कहा उनके निजी सहायक का नाम आ रहा है। जांच तो चल ही रहा है। सब तार उन्हीं के यहां से क्यों आ रहा है जांच चल रही है। सब हो जाने दीजिए। Neet पेपर लीक मामले मे EOU जांच कर रही है। अभी ज्यादा कुछ...

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): आज पूर्व मंत्री हिमराज सिंह जदयू में शामिल हुए। इस दैरान पत्रकारों द्वारा नीट से जुड़े सवाल पर राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि नीट के मामले में जांच चल रही है। जब जांच पूरी हो जाएगी, तब इसके बारे में कुछ बोलेंगे। 

आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट के फैसले पर संजय झा ने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी। साथ ही तेजस्वी यादव के पीएस को लेकर भी संजय झा ने चुटकी ली और कहा उनके निजी सहायक का नाम आ रहा है। जांच तो चल ही रहा है। सब तार उन्हीं के यहां से क्यों आ रहा है जांच चल रही है। सब हो जाने दीजिए। Neet पेपर लीक मामले मे EOU जांच कर रही है। अभी ज्यादा कुछ कहना ठीक नहीं। लेकिन किसके पर्सनल स्टॉफ का नाम सामने आया सबको पता है। जब जब इस तरह की घटना होती है तो एक ही परिवार का नाम सामने आता है। लैंड फॉर जॉब उन्हीं मामलो मे एक है। 

वहीं राजद की समीक्षा बैठक पर संजय झा ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के आधार पर जो आंकड़े आए हैं उससे साफ है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए को शानदार सफलता मिलेगी। एनडीए को 2010 के परिणाम से भी बेहतर परिणाम आएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!