Edited By Harman, Updated: 24 Apr, 2025 01:18 PM

बिहार के सारण जिले में वरीय पुलिस अधीक्षक की एक बड़ी करवाई देखने को मिली है। दरअसल एसएसपी ने पानापुर थाना के थानाध्यक्ष और पुलिस अवर निरीक्षक विश्व मोहन राम को ड्यूटी में बरती गई लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने उनसे 7 दिन...
Chhapra News: बिहार के सारण जिले में वरीय पुलिस अधीक्षक की एक बड़ी करवाई देखने को मिली है। दरअसल एसएसपी ने पानापुर थाना के थानाध्यक्ष और पुलिस अवर निरीक्षक को ड्यूटी में बरती गई लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, पानापुर थाना के थानाध्यक्ष और पुलिस अवर निरीक्षक विश्व मोहन राम को निलंबित किया गया है। बताया जा रहा है कि पानापुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव का सुरेश सिंह नामक शख्स चार अप्रैल को लापता हो गया जिसके बाद परिजनों ने पानापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पानापुर थानाध्यक्ष द्वारा इस मामले में कोई उचित्त कार्रवाई नहीं की गई। नौ दिनों बाद सुरेश सिंह का शव बरामद हुआ।
मामले को लेकर 7 दिन के भीतर मांगा स्पष्टीकरण
वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा मामले को गंभीरता से न लेने के कारण लोगों में आक्रोश पैदा हो गया और स्थानीय लोगों ने 20 अप्रैल को सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया। जिससे भारी समस्या हुई। इधर अब वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन वापस भेज दिया। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने उनसे 7 दिन के अंदर मामले को लेकर स्पष्टीकरण भी मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं होने पर आगे विभागीय कार्रवाई करने की बात भी कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी पुलिस अधिकारी की काम के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं इस हत्या के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने जब विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया तो मात्र 48 घंटा के अंदर एसआईटी ने उक्त हत्याकाण्ड का उछ्वेदन कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।