Edited By Harman, Updated: 16 Apr, 2025 02:08 PM

बिहार के नालंदा जिले से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक शिक्षक को 1995 से यानी 30 साल से वेतन का भुगतान नहीं किया गया। वहीं अब शिक्षक की पत्नी द्वारा मामले को लेकर लोक शिकायत निवारण केंद्र में गुहार लगा इंसाफ की मांग की जा...
Nalanda News: बिहार के नालंदा जिले से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक शिक्षक को 1995 से यानी 30 साल से वेतन का भुगतान नहीं किया गया। वहीं अब शिक्षक की पत्नी द्वारा मामले को लेकर लोक शिकायत निवारण केंद्र में गुहार लगा इंसाफ की मांग की जा रही है।
शिक्षक की पत्नी ने लोक शिकायत निवारण केंद्र में गुहार लगा इंसाफ की मांग की
मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिले के नूरसराय प्रखंड स्थित चंद्रशेखर संस्कृत प्राथमिक सह मध्य विद्यालय लोहड़ी से संबंधित है। शिक्षक की पहचान शिवाकांत पांडेय के रूप में हुई है जो कि 31मार्च2025 को प्रधानाध्यापक के पद से रिटायर्ड हो गए है। वहीं मामले को लेकर शिक्षक की पत्नी का कहना है कि वह और उनके पति ने वेतन भुगतान को लेकर कई बार संबंधित विभागों के चक्कर काटे लेकिन कोई बात नहीं बनी। वेतन भुगतान न होने से वे लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे है। जिसके चलते उनके पति तनाव में हैं। इधर अब शिक्षक शिवाकांत पांडेय की पत्नी अंजू देवी ने जिले के लोक शिकायत निवारण केंद्र में गुहार लगा इंसाफ की मांग की है।
जानिए विभाग ने क्यों रोका वेतन
इधर शिक्षा विभाग ने वेतन रोकने की वजह बताते हुए कहा है कि तीन बार जांच के दौरान विद्यालय बंद पाया गया था। संस्कृत बोर्ड के निर्देश पर शिक्षक के वेतन पर रोक लगाई थी। मामला डीईओ कार्यालय के अधीन है। अब आदेश आने के बाद ही वेतन का भुगतान किया जाएगा।