Bihar Band: ‘जो लोग छात्र-विरोधी हैं उनका राम-राम सत्य..’, पप्पू यादव ने भरी हुंकार, कर दिया बड़ा ऐलान

Edited By Geeta, Updated: 12 Jan, 2025 02:51 PM

pappu yadav bihar band bpsc student protest

Bihar Band: पूर्णिया(Purnea) सांसद पप्पू यादव(Pappu Yadav) ने BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आज यानी 12 जनवरी को बिहार बंद बुलाया, जिसका असर पटना, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार समेत कई जिलों में देखने को मिला।

Bihar Band: पूर्णिया सांसद (Purnia MP) पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आज यानी 12 जनवरी को बिहार बंद बुलाया। जिसका असर पटना, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार समेत कई जिलों में देखने को मिला। वहीं पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने BPSC परीक्षा रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर पटना के अशोक राजपथ पर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि, पटना में प्रदर्शनकारियों ने आगजनी और बवाल किया। ओवैसी और चंद्रशेखर आजाद की पार्टियों ने भी बिहार बंद को समर्थन दिया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान टायर जलाए गए और सड़क मार्ग रोका।

PunjabKesari

क्या बोले पप्पू यादव?

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि, सरकार का राम-राम सत्य करना है, जो लोग छात्र-विरोधी हैं उनका राम-राम सत्य है। बिहार की जनता सड़कों पर है... छात्र सड़कों पर हैं.. हर कोई इसका समर्थन कर रहा है।

PunjabKesari

3 जनवरी को भी किया था चक्का जाम

बता दें कि, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने 3 जनवरी को भी चक्का जाम किया था, इस दौरान पटना में पैसेंजर ट्रेनें रोकी गई थीं। दरअसल, बीते साल 13 दिसंबर 2024 को 70वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा हुई थी। वहीं इसी बीच पटना के एक सेंटर बापू परीक्षा परिसर का एग्जाम रद्द हो गया था। वहीं एगजाम रद्द होने के बाद से नाराज अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग की। छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा, वहीं देखते ही देखते इस मामले ने लूत पकड़ लिया। विपक्षी दल और सत्ता दल में सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई। हालांकि आयोग ने किसी भी तरह की गड़बड़ी होने से इनकार किया है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!