राजद नेता तेजस्वी के मुंह में समाजवाद जबकि आचरण में केवल परिवारवाद: जनता दल यूनाईटेड

Edited By Harman, Updated: 25 Jan, 2025 04:18 PM

socialism in tejashwi s mouth but only familyism in his conduct jdu

बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रवक्ता मनीष यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके मुंह में समाजवाद है जबकि आचरण में केवल परिवारवाद भरा है। जदयू प्रवक्ता ने शनिवार को मीडिया में जारी बयान में  तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा...

पटना: बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रवक्ता मनीष यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके मुंह में समाजवाद है जबकि आचरण में केवल परिवारवाद भरा है। जदयू प्रवक्ता ने शनिवार को मीडिया में जारी बयान में  तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि यादव समुदाय के लोग कल भी समाजवादी थे और आज भी समाजवादी हैं और इसके लिए उन्हें तेजस्वी से प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं है। 

"राजद के आचरण में परिवारवाद, भ्रष्टाचार, सामंतवाद और पूंजीवाद भरा है"
जदयू प्रवक्ता मनीष यादव ने तेजस्वी से सवाल करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद)के आचरण में परिवारवाद, भ्रष्टाचार, सामंतवाद और पूंजीवाद भरा है, जबकि वह समाजवाद पर प्रवचन दे रहे हैं? कर्पूरी ठाकुर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जननायक पर ज्ञान देने से पहले उन्हें ये सोचना चाहिए कि जननायक ने कभी भी खुद के लिए और अपने परिवार के लिए संपत्ति नहीं बनाई जबकि आपके पिता और आपने तो देश में कई जगह संपत्तियां बनाई और नौकरी के बदले लोगों से जमीनें लिखवाई।        

"तेजस्वी को आगामी बिहार चुनावों में यादव समुदाय सबक सिखाएगा"
मनीष यादव ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके पिता लालू प्रसाद यादव भ्रष्टाचार के मामले में सजायाफ्ता हैं,आप खुद भ्रष्टाचार के मामलों में कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एमवाई समीकरण समझाने वाले तेजस्वी के लिए एम का मतलब सिर्फ उनकी माताजी से है जबकि वाई का मतलब तेजस्वी यादव से है। उन्होंने कहा कि यादव जाति को समाजवाद की परिभाषा समझाने से पहले तेजस्वी को ये देखना चाहिए कि खुद को समाजवादी होने का दावा करने वाले तेजस्वी के परिवार में पहले उनके पिता, बाद में उनकी माताजी, उनकी बड़ी बहन,उनके बड़े भाई और वो खुद राजनीतिक रोजगार पाने वाले लोग हैं।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे में राजद को समाजवादियों की पार्टी कहने से पहले उन्हें अपने खुद के गिरेबान में झांकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यादव समुदाय का अपमान करने वाले तेजस्वी को आने वाले विधानसभा चुनाव में इस समुदाय के लोग सबक सिखाने का काम करेंगे।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!