Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Jan, 2025 02:14 PM
बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) को अब कोई भी आम जन शिक्षा से जुड़ी समस्या की शिकायत कर सकते हैं। दरअसल, विभाग ने शिक्षा संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु आमजन के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। टोल फ्री नंबर के अलावा विभाग ने पांच...
पटना: बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) को अब कोई भी आम जन शिक्षा से जुड़ी समस्या की शिकायत कर सकते हैं। दरअसल, विभाग ने शिक्षा संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु आमजन के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। टोल फ्री नंबर के अलावा विभाग ने पांच अलग-अलग मोबाइल नंबर भी जारी किया है। इस नंबरों पर किसी भी स्कूलों से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। ये टोल फ्री नंबर है- 14417/18003454417।
इसके अलावा आप मोबाइल नंबर - 9229206201, 9229206202, 9229206203, 9229206204, 9229206205 पर फोन कर सकते हैं। इन नंबरों पर फोन कर आप शिक्षकों के आचरण, प्रमाणपत्रों, मध्यान भोजन, आधारभूत संरचना और परीक्षा आदि शिकायतें कर सकते हैं। इसके अलावा स्कूलों के कमरों, बेंच-डेस्क, शौचालय की उपलब्धता, पंखा, ट्यूब लाइट, बल्ब से संबंधित शिकायतें की जा सकती हैं।