Edited By Ramanjot, Updated: 04 Jul, 2025 03:46 PM
#dto #esimunnasahu #munnasahukimaut #garibpariwarkebeta #samastipur
दरभंगा जिला परिवहन कार्यालय में तैनात ईएसआई मुन्ना साहू की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल मुजफ्फरपुर-दरभंगा नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में मुन्ना साहू की मौके पर ही जान चली गई...
समस्तीपुर: दरभंगा जिला परिवहन कार्यालय में तैनात ईएसआई मुन्ना साहू की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल मुजफ्फरपुर-दरभंगा नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में मुन्ना साहू की मौके पर ही जान चली गई थी। इस हादसे की खबर मिलते ही उनके परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक मुन्ना साहू समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाने के भठवन पंचायत के खोरी गांव के निवासी थे। एक साधारण परिवार से आने वाले मुन्ना का जीवन संघर्ष और मेहनत का प्रतीक था। उनके पिता एक साधारण दर्जी हैं, जिन्होंने सिलाई-कढ़ाई कर अपने बेटे को पढ़ाया था। मुन्ना साहू को सरकारी नौकरी मिलने के बाद परिवार में एक नए उत्साह का संचार हुआ था। परिवार को लगा था कि मुन्ना साहू अब उनकी तकदीर बदल देंगे....लेकिन प्रकृति को कुछ और ही मंजूर था.....