Edited By Ramanjot, Updated: 17 Jan, 2025 10:17 AM
नीतीश मिश्रा ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर उद्योग विभाग और चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (सीआईएमपी), पटना के समन्वय से बिहार में तेजी से विकसित हो रहे स्टार्टअप इकोसिस्टम , उद्यमियों की सफलताओं और राज्य के विकास में उनके...
पटना: बिहार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने और महत्वाकांक्षी युवाओं के उद्यमिता सफर में सहयोग देने की सरकार की प्रतिबद्धता दुहराई और कहा कि राज्य में बनाए जा रहे उद्यमिता विकास केंद्र और स्टार्टअप सेल से कारोबार करना आसान हो जाएगा।
नीतीश मिश्रा ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर उद्योग विभाग और चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (सीआईएमपी), पटना के समन्वय से बिहार में तेजी से विकसित हो रहे स्टार्टअप इकोसिस्टम , उद्यमियों की सफलताओं और राज्य के विकास में उनके योगदान पर केंद्रित कार्यक्रम ‘अविन्या बिहार 2025' में बिहार स्टाटर्अप के नए पोर्टल का शुभारंभ तथा चयनित स्टाटर्अप्स को प्रोत्साहित करने के लिए सीड फंड के लगभग छह लाख रुपए और पोस्ट सीड फंड के तहत 15 लाख रुपए तक का चेक वितरण किया।
इसके बाद मंत्री ने अपने संबोधन में कहा, 'आज के युवाओं में स्टाटर्अप शुरू करने का जुनून और गर्व साफ झलकता है। बिहार सरकार स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने और महत्वाकांक्षी युवाओं के उद्यमिता सफर में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में उद्यमिता विकास केंद्र और स्टार्टअप सेल स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे व्यवसाय करना आसान होगा। हमारी इच्छा है कि बिहार के हर कोने में स्टार्टअप सफलतापूर्वक फलें-फूलें।'
सीआईएमपी के निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) राणा सिंह ने कहा, 'स्टार्टअप बिहार टीम हर दिन नई उपलब्धियां हासिल कर रही है। न केवल देश में बल्कि वैश्विक निवेशकों के बीच भी उनकी पहचान बन रही है। बिहार के युवा उद्यमी अपने नवाचार और आधुनिक द्दष्टिकोण से राज्य के विकास में योगदान दे रहे हैं। वे बड़े निवेश आकर्षित कर रहे हैं, जो उनकी नवाचार क्षमता का प्रमाण है।'