Shivdeep Lande: बिहार के तेज तर्रार IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर, FB पर लिखी थी अपनी मन की बात

Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Jan, 2025 06:56 PM

resignation of bihar s dynamic ips shivdeep lande accepted

बिहार के तेज तर्रार IPS अफसर शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande) का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने स्वीकार कर लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में कहा गया कि आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामन राव...

पटना: बिहार के तेज तर्रार IPS अफसर शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande) का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने स्वीकार कर लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

अधिसूचना में कहा गया कि आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामन राव लांडे का इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। लांडे ने 19 सितंबर 2024 को अपने इस्तीफे का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने लिखा था, "मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को ख़ुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं। मैंने भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है परन्तु मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी। जय हिन्द।"

PunjabKesari

बता दें कि महाराष्ट्र निवासी शिवदीप लांडे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने बिहार के कई जिलों में एसपी के रूप में अपनी सेवा दी है। वह पटना, अररिया, पूर्णिया व मुंगेर जिलों में एसपी रह चुके हैं। पटना में एसपी (मध्य क्षेत्र) रहते हुए शिवदीप लांडे काफी लोकप्रिय रहे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!