Special Train: पाटलिपुत्र और बलिया के बीच आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन, लोगों का सफर होगा आसान ।। Passenger Special Train

Edited By Ramanjot, Updated: 10 Jan, 2025 12:06 PM

special train between patliputra and ballia

Passenger Special Train: सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 05297 पाटलिपुत्र-बलिया पैसेंजर स्पेशल पाटलिपुत्र से प्रतिदिन 08.15 बजे खुलकर 10.40 बजे छपरा सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकती हुई 12.45 बजे बलिया पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि वापसी में गाड़ी...

Passenger Special Train: पूर्व मध्य रेलवे (ECR) यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार के पाटलिपुत्र से उत्तर प्रदेश के बलिया स्टेशन के बीच 10 जनवरी से प्रतिदिन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (Passenger Special Train) का परिचालन करेगा।

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने गुरुवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पाटलिपुत्र और बलिया के बीच एक पैसेंजर स्पेशल 05297/05298 ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र और बलिया से 10 जनवरी से 31 मार्च, 2025 तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 05297 पाटलिपुत्र-बलिया पैसेंजर स्पेशल पाटलिपुत्र से प्रतिदिन 08.15 बजे खुलकर 10.40 बजे छपरा सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकती हुई 12.45 बजे बलिया पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि वापसी में गाड़ी संख्या 05298 बलिया-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल बलिया से 13.00 बजे खुलकर 15.10 बजे छपरा रुकती हुई 17.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अप एवं डाउन दिशा में यह पैसेंजर स्पेशल दीघाब्रिज हाल्ट, पहलेजाघाट, परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दीघवारा, अवतारनगर, बड़ागोपाल, गोल्डिनगंज, छपरा कचहरी, छपरा, गौतमस्थान, मांझी, बकुल्हा, सुरेमनपुर, दलछपरा, रेवती, सहतवार एवं बांसडीह रोड स्टेशनों पर रुकेगी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!