बिहार में कृषि एवं सम्बद्ध कृषि क्षेत्रों को सहकारिता के माध्यम से बनायें सशक्त- डॉ. प्रेम कुमार

Edited By Swati Sharma, Updated: 31 Dec, 2024 05:58 PM

strengthen agriculture and allied sectors in bihar through cooperation

अपने तमिलनाडु भ्रमण के क्रम में डॉ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग ने कन्याकुमारी के मारथनडम में स्थित दी मारथनडम बी-कीपर्स कॉपरेटिव सोसायटी तथा थालाकुलम इरानील पैक्स का भ्रमण के दौरान वहां के सचिव तथा अन्य सदस्यों के साथ उनके...

पटनाः अपने तमिलनाडु भ्रमण के क्रम में डॉ॰ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग ने कन्याकुमारी के मारथनडम में स्थित दी मारथनडम बी-कीपर्स कॉपरेटिव सोसायटी तथा थालाकुलम इरानील पैक्स का भ्रमण के दौरान वहां के सचिव तथा अन्य सदस्यों के साथ उनके कार्यकलापों पर चर्चा की।

दी मारथनडम बी-कीपर्स कॉपरेटिव सोसायटी के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समिति 1937 से कार्यरत है और इसमें 2000 से अधिक मधुमक्खीपालक सदस्य हैं, जिनसे समिति नियमित रूप से उचित दर पर शहद क्रय करती हैं। समिति के द्वारा शहद उत्पादक किसानों को आवश्यक सुविधाएं एवं सेवाएं उपलब्ध करायी जाती है इससे सदस्यों को अपने उत्पाद के लिए बाजार तथा पूंजी, उपस्कर आदि के लिए अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। माननीय मंत्री महोदय ने समिति में शहद की प्रोसेसिंग यूनिट का भी भ्रमण किया तथा शहद उत्पादन, मोम उत्पादन की प्रक्रियाओं को समझा तथा उसकी सराहना की।

PunjabKesari

बिहार में भी शहद उत्पादक सहकारी समितियों के संघ का किया जा रहा गठन
विदित है कि बिहार में भी शहद उत्पादक सहकारी समितियों के संघ का गठन किया जा रहा है ऐसे में तमिलनाडु के सफल समितियों के कार्यकलापों से प्रेरणा लेकर कार्ययोजना तैयार करने में सहायता मिलेगी। इसके पश्चात उनके द्वारा थालाकुलम इरानील पैक्स का भ्रमण कर वहां की विभिन्न क्रियाकलापों को देखा गया तथा योजनाओं की जानकारी ली गयी। इस समिति में क्रॉप इंश्योरेंस, गोल्ड लोन तथा अन्य वित्तीय सहायता भी देने का प्रावधान है जो बिहार राज्य के पैक्स में अभी संचालित नहीं है। राज्य के पैक्सों को एम-पैक्स बन जाने के पश्चात ऐसी सुविधाएं दी जा सकती हैं।

माननीय मंत्री ने तमिलनाडु की सहकारी समितियों के द्वारा सहकारिता के क्षेत्र कार्य की प्रशंसा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तमिलनाडु की सहकारिता मॉडल सराहनीय है, जिससे प्रेरणा लेकर राज्य में भी कार्ययोजना तैयार किया जाए तथा राज्य के किसानों को आवश्यक वित्तीय सहायता दी जा सके तथा स्वरोजगार के अवसरों का विकास किया जा सके।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!