​Chhapra firing: "चुनाव में इस तरह की हिंसक झड़प उचित नहीं", छपरा गोलीकांड पर बोले चिराग पासवान

Edited By Swati Sharma, Updated: 21 May, 2024 04:19 PM

such violent clashes are not appropriate in elections

बिहार के छपरा जिले में चुनाव की वोटिंग को लेकर हुए बवाल पर हाजीपुर से LJP (रामविलास) उम्मीदवार और LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये चिंताजनक है। चुनाव में इस तरह की हिंसक झड़प उचित नहीं है... जांच होनी चाहिए...

पटना: बिहार के छपरा जिले में चुनाव की वोटिंग को लेकर हुए बवाल पर हाजीपुर से LJP (रामविलास) उम्मीदवार और LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये चिंताजनक है। चुनाव में इस तरह की हिंसक झड़प उचित नहीं है... जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। चुनाव के समय हर किसी को संयम बरतने की जरूरत है।

'जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए'
वहीं, रोहिणी आचार्य के बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन ये समय इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगाने का नहीं है। अगर इस तरह की बातें होंगी तो हमारे पास भी कई तरह के उदाहरण हैं। बता दें कि रोहिणी आचार्य ने कहा था कि भाजपा के लोग डरे हुए हैं। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है... भाजपा वाले गुंडों पर प्राथमिकी होनी चाहिए।

रोहिणी आचार्य ने कहा कि प्रशासन से हमारी मांग है कि इन सभी गुंडों को पकड़कर जेल में डालें। एक उम्मीदवार के तौर पर हमें हर एक बूथ पर जाने का अधिकार है। मैं वहां पोलिंग देखने गई थी। भाजपा के गुंडे अंदर बैठे थे। मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दी गई हैं। मुझ पर जानलेवा हमला हुआ है। उन्हें किसने ये अधिकार दिया... ये लोग गुंडागर्दी पर आ गए हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!