"कुछ लोग हार की बौखलाहट से इस तरह के काम कर रहे", छपरा फायरिंग मामले पर तेजस्वी ने BJP को घेरा

Edited By Swati Sharma, Updated: 21 May, 2024 01:38 PM

tejashwi cornered bjp on chhapra firing case

बिहार के छपरा में राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई गोलीबारी के बाद सियासत तेज हो गई है। इस मामले पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए। प्रशासन के...

पटना: बिहार के छपरा में राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई गोलीबारी के बाद सियासत तेज हो गई है। इस मामले पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए। प्रशासन के लोगों से हमारी बात हुई है... दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है... प्रशासन के लोगों ने मुझे आश्वस्त किया है कि शाम तक जो बाकी के दो लोग हैं उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।

'इस बार बीजेपी साफ हो रही'
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम भी चाहेंगे कि जल्द से जल्द ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि हार की बौखलाहट में कुछ लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन पर भरोसा है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी। हम लोग तो चाहते हैं कि अच्छे माहौल में चुनाव होना चाहिए, लेकिन आप देखिएगा लगातार मुंगेर में भी हमारे प्रत्याशी के गाड़ियों को तोड़ा गया। वहां क्या हुआ सब कोई जानते हैं। कभी-कभी हार के बौखलाहट में यह काम किया जाता है। हालांकि बीजेपी साफ हो रही है, क्योंकि उन्होंने कोई वादा पूरा नहीं किया है। चाहे नौकरी, रोजगार हो या बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देने की बात कही गई हो। बिहार के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इसलिए जनता इंसाफ कर रही है।

'पीएम काम की बात नहीं करते'
वहीं, पीएम मोदी के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि वो काम की बात कुछ करते नहीं है। सिर्फ गाली देने आते हैं, तेजस्वी और लालू यादव को। वो बिहार से 10 साल में 39 सांसद लेकर गए... क्या काम किया? बिहार के नौजवानों के लिए क्या किया? 25 करोड़ जवान हमारा ओवर ऐज हो गया। नौकरी नहीं पा रहा है।  इसके बारे में क्यों नहीं बोलते। पटना जब डूब रहा था तब प्रधानमंत्री क्यों नहीं आए थे... तब आना चाहिए था प्रधानमंत्री को। कोविड में गलत वैक्सीन डलवा दिए और सबको हार्ट अटैक आ रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!