पटना के एनएमसीएच पहुंचे तेजस्वी यादव, डेंगू वार्ड का किया निरीक्षण

Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Oct, 2022 12:47 PM

tejashwi yadav reached nmch in patna

दरअसल, गुरुवार की रात को नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने निरीक्षण किया। वहां पर लोगों ने उनसे कहा कि दवाएं होने के बावजूद भी दवा नहीं मिलती, दवा बाहर से लानी पड़ती हैं। पीने का पानी भी खरीदकर लाना पड़ता है। नर्स...

पटनाः उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल पहुंंचे। उन्होंने एनएमसीएच में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव और वरीय अधिकारियों के साथ मिलकर डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों ने उन्हें अपनी समस्याएं सुनाई।

PunjabKesari

तेजस्वी यादव ने लोगों की समस्याएं सुनी
दरअसल, गुरुवार की रात को नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने निरीक्षण किया। वहां पर लोगों ने उनसे कहा कि दवाएं होने के बावजूद भी दवा नहीं मिलती, दवा बाहर से लानी पड़ती हैं। पीने का पानी भी खरीदकर लाना पड़ता है। नर्स दरवाजा बंद कर के सो जाती हैं और हमें कहती हैं कि डिस्टर्ब मत करना। तेजस्वी यादव ने कहा कि व्यवस्थाओं को सुधारा जाएगा। साथ ही कहा कि जो गलत करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान तेजस्वी यादव ने देखा कि डेंगू वार्ड में सामान्य मरीज़ भी भर्ती है। उन्होंने दूसरे वार्डोंं  के मरीजों और उनके परिजनों से बात की और अस्कपताल की कमियों को जाना। साफ-सफाई के फ्रंट पर सुधार हुआ है।

PunjabKesari

तेजस्वी यादव ने 50 मिनट तक अस्पताल में किया निरीक्षण
वहीं तेजस्वी यादव ने डेंगू और सामान्य मरीजों को एक साथ भर्ती करने पर आपत्ति जताई और कहा कि डेंगू मरीजों के लिए अलग व्यवस्था करें। बता दें कि तेजस्वी यादव ने करीब 50 मिनट तक अस्पताल में वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी। इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन को मरीजों को हो रही समस्याओं के लिए समाधान करने का आदेश दिया। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई, दवाएं और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। ​​​​

पटना में अबतक 2528 लोग हो चुके है सक्रंमित
बता दें कि राजधानी पटना में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार इजाफा हो रहा है। अभी तक हुई जांच में पटना में 2528 लाेग डेंगू से सक्रंमित हो चुके हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!