Edited By Ramanjot, Updated: 12 Aug, 2025 09:30 PM

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज खगड़िया में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि निषाद का वोट अब बिकेगा नहीं।
पटना: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज खगड़िया में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि निषाद का वोट अब बिकेगा नहीं। निषाद अब उन्हें ही वोट करेगा जो इनके हित की बात करता हो।
उन्होंने कहा कि पहले शराब और पैसे के बल पर निषादों का वोट खरीद लिया जाता था लेकिन बाद में इसे कोई पूछता नहीं था। आज हमने यह दिखा दिया है कि अब निषाद केवल मछली नहीं मारेगा बल्कि विधायक भी बनाएगा और सरकार भी बनेगा।
उन्होंने कहा कि हमलोग लालू यादव की विचारधारा पर चलने वाले लोग हैं, जो नीचे बैठने वाले गरीबों को कुर्सी पर बैठाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि आज बाबा साहेब ने देश की आजादी के बाद हम सभी को वोट देने का अधिकार दिया है। जिसमें हम अपनी सरकार चुनते है। लेकिन आज उस वोट को छीनने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा हमे अपना वोट और अधिकार बचाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अब गांव गांव जाने की अपील करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनाइए, हम सबका कल बेहतर होगा। जब अपनी सरकार बनेगी तो वह हमारी समस्या का भी हल करेगी।
वीआईपी प्रमुख ने कहा कि पहले राजा के घर ही राजा पैदा होता था लेकिन अब वोट की ताकत से पीएम और सीएम का चुनाव होता है। उन्होंने कहा कि सभी एकजुट रहिए और महागठबंधन की सरकार बनाइए।
उन्होंने जोर देकर कहा कि इस साल चुनाव होना है और इसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर दीजिए।