Edited By Ramanjot, Updated: 10 Mar, 2025 04:08 PM

Bihar Crime News: जानकारी के अनुसार, घटना पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले गोल्डनगंज स्टेशन का है। बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म नंबर एक पर सोनपुर से एक पैसेंजर ट्रेन आने वाली थी। इसी दौरान कुछ यात्रियों ने देखा कि स्टेशन परिसर...
Bihar Crime News: बिहार के सारण जिले (Saran) से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां गोल्डनगंज रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर एक बड़े ट्रॉली बैग (Trolley Bag) में लड़की का शव मिला, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस द्वारा मृतका की पहचान करने की भी कोशिश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, घटना पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले गोल्डनगंज स्टेशन का है। बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सोनपुर से एक पैसेंजर ट्रेन आने वाली थी। इसी दौरान कुछ यात्रियों ने देखा कि स्टेशन परिसर पर एक ट्रॉली बैग पड़ा हुआ है। बैग आधा खुला था, जिससे कुछ कपड़े दिखाई दे रहे थे।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय स्टेशन प्रशासन को दी। फिर प्रशासन द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग से लड़की का शव बरामद किया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल, मृतका की पहचान नहीं हो पाई है।