Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Jan, 2024 01:11 PM
#BiharNews #MuzaffarpurNews #Childconditionworsenedduetodoctornegligence
मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से एक बच्चे के जान पर संकट मंडराने लगा था। दरअसल मीनापुर प्रखंड के एक स्कूल में पेड़ से गिरने से बच्चा घायल हो गया था। इलाज के...
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से एक बच्चे के जान पर संकट मंडराने लगा था। दरअसल मीनापुर प्रखंड के एक स्कूल में पेड़ से गिरने से बच्चा घायल हो गया था। इलाज के दौरान डॉक्टर ने बच्चे के पैर में ही निडिल फंसा हुआ छोड़ दिया। ड्रेसिंग के दौरान टांका लगाने वाली सुई बच्चे के पैर में ही छूट जाने से वह दर्द से तड़प रहा था,निडिल पैर में धंसी हुई थी लेकिन डॉक्टर ने ऊपर से पैर पर प्लास्टर चढ़ा दिया था। इससे बच्चे की स्थिति दिन ब दिन बिगड़ती जा रही थी। बच्चा हर वक्त दर्द से कराहता रहता था। परेशान परिजनों ने बच्चे को पीएमसीएच में भी दिखाया लेकिन वहां भी कोई राहत नहीं मिली.....बाद में मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया गया।