Edited By Harman, Updated: 13 Feb, 2025 12:31 PM
![the miscreants shot the youth for giving information about liquor smuggling](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_47_550211459muzaffarpurcrimenews132-ll.jpg)
बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। वही शराब कारबारियों के खिलाफ पुलिस में सूचना देने वालों की जान खतरे में पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर से आया है जहां एक युवक के लिए पुलिस को शराब तस्करी की सूचना देना...
मुजफ्फरपुर: बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। वही शराब कारबारियों के खिलाफ पुलिस में सूचना देने वालों की जान खतरे में पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर से आया है जहां एक युवक के लिए पुलिस को शराब तस्करी की सूचना देना जानलेवा साबित हो गया। दरअसल शराब धंधेबाजों ने युवक को सरेआम बीच रास्ते गोली मार बुरी तरह से जख्मी कर दिया है।
युवक के पैर में मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, कांटी थाना क्षेत्र के रेपुरा हाई स्कूल के पास की है। घायल युवक की पहचान 21वर्षीय आशुतोष कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में घायल युवक ने बताया कि बुधवार रात वह अपने दोस्त के परिजनों से मिलने अस्पताल जा रहा था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार 4 लोगोंं ने उसको बीच रास्ते रोक कर पैर में गोली मार घायल कर दिया। गोली मार कर अपराधी भाग गए। घायल युवक ने बताया कि उसने शराब तस्करी को लेकर पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर शराब जब्त किया था। इसी बात को लेकर उसे शराब धंधेबाजों से धमकी भी मिल रही थी।
जांच में जुटी पुलिस
इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। वहीं मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की सारी जानकारी ली। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।