Edited By Nitika, Updated: 23 Aug, 2024 10:52 AM
अयोध्या को बम को उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को जमुई पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, 20 अगस्त को पुलिस को एक शख्स ने फोन कर अयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी दी, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
जमुई: अयोध्या को बम को उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को जमुई पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, 20 अगस्त को पुलिस को एक शख्स ने फोन कर अयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी दी, जिससे यूपी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
21 अगस्त को कैंट थाना में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई। अयोध्या पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के तहत उक्त मोबाइल नंबर का लोकेशन पता किया गया, जो खैरा थाना क्षेत्र का पाया गया। तकनीकी अनुसंधान के द्वारा पता लगा कि आरोपी शख्स का नाम दासों रविदास है, जो जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के कागेश्वर गांव का रहने वाला है। इसके बाद अयोध्या पुलिस ने जमुई पुलिस को संपर्क किया और मामले की पूरी जानकारी दी।
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही जमुई एसपी शोर्य सुमन द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया और फिर पूछताछ की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। फिलहाल अयोध्या पुलिस की एक टीम द्वारा भी उससे पूछताछ कर रही है।