"कुछ घरानों का बनकर रह गया था वक्फ बोर्ड", दिलीप जायसवाल बोले-  भारत सरकार चाहती है इसमें पारदर्शिता आए, लेकिन...

Edited By Swati Sharma, Updated: 10 Aug, 2024 01:04 PM

the waqf board remained with a few families dilip jaiswal

बिहार सरकार के भू राजस्व मंत्री व भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड कुछ घरानों का बनकर रह गया था। भारत सरकार चाहती है कि इसमें पारदर्शिता आए, लेकिन इंडी गठबंधन,...

पूर्णिया: बिहार सरकार के भू राजस्व मंत्री व भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड कुछ घरानों का बनकर रह गया था। भारत सरकार चाहती है कि इसमें पारदर्शिता आए, लेकिन इंडी गठबंधन, कांग्रेस समेत दूसरे दल इसे धर्म के आधार पर जोड़ने में जुटे हैं।

'लालू और तेजस्वी किसी यादव को नेता बनते नहीं देख सकते'
दरअसल, बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दिलीप जायसवाल पहली बार पूर्णिया पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने राजद पर जोरदार हमला बोला और कहा कि लालू और तेजस्वी किसी यादव को नेता बनते नहीं देख सकते है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण पप्पू यादव हैं। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी अपने तरीके से चलाऊंगा। मैं सीधा जरूर हूं, मगर अच्छे-अच्छे का बिना थर्मामीटर के बुखार उतारता हूं।

बता दें कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन राजनीतिक पार्टियां अभी से चुनावी बिसात बिछाने में जुट गई हैं और इस कड़ी में BJP की सीमांचल की अपनी स्ट्रेटजी हैं। BJP चाहती हैं कि जाति ताने बाने के अलावा सीमांचल में पार्टी की अधिक से अधिक भागीदारी हो।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!