Patna News: 'यह वक्फ बिल संविधान से मिले मजहबी स्वतंत्रता का उल्लंघन', बोले VIP के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति

Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Mar, 2025 02:18 PM

this waqf bill violates the religious freedom granted by the constitution vip

Patna News: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ बिल (Waqf Bill) के खिलाफ गर्दनीबाग धरना स्थल पर आज बड़ी संख्या में लोग धरना पर बैठे और प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) ने भी शिरकत की और...

Patna News: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ बिल (Waqf Bill) के खिलाफ गर्दनीबाग धरना स्थल पर आज बड़ी संख्या में लोग धरना पर बैठे और प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) ने भी शिरकत की और इस विरोध का समर्थन किया। धरना स्थल पर पहुंचे वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति (Dev Jyoti) ने कहा कि हमारे नेता मुकेश सहनी इस बिल का शुरू से विरोध कर रहे हैं। हमारे नेता का कहना है कि यह बिल भीमराव अंबेडकर के संविधान के विरोध में है।

'यह वक्फ बिल संविधान से मिले मजहबी स्वतंत्रता का उल्लंघन'

राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि यह वक्फ बिल संविधान से मिले मजहबी स्वतंत्रता का उल्लंघन है। उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा अपने हताश, निराश और कुछ कट्टर समर्थकों का तुष्टिकरण के लिए यह विधेयक ला रही है।

'यह बिल राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए अच्छा नहीं'

ज्योति ने कहा कि इस बिल को लाकर केंद्र धर्म और आस्था पर हमला कर रही है। भाजपा दरअसल देश में तानाशाही थोपना चाहती है, जिसे देश के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यह बिल राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए अच्छा नहीं है, इसलिए हम इसका विरोध करते हैं और करते रहेंगे। सरकार को किसी हाल में इसे लागू नहीं करने देंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!