ये है बिहार का First Smart Village, CM नीतीश ने किया उद्घाटन, जानिए क्या है खासियत?

Edited By Ramanjot, Updated: 02 Feb, 2025 03:37 PM

bihar first smart village babarchak

बिहार के बांका जिले के रजौन प्रखंड स्थित नवादा-खरौनी पंचायत (Nawada-Kharauni Panchayat) के बाबरचक गांव (Babarchak Village) में सूबे का पहला स्मार्ट विलेज तैयार हो चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बांका के रजौन प्रखंड के

Bihar First Smart Village: बिहार के बांका जिले के रजौन प्रखंड स्थित नवादा-खरौनी पंचायत (Nawada-Kharauni Panchayat) के बाबरचक गांव (Babarchak Village) में सूबे का पहला स्मार्ट विलेज तैयार हो चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बांका के रजौन प्रखंड के बाबरचक में बने स्मार्ट विलेज का आज विधिवत उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने स्मार्ट विलेज  (First Smart Village) में विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया और 9 करोड़ रुपये की लागत वाली योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों को ई-रिक्शा और कुछ जरूरतमंद परिवारों को घर की चाबी भी सौंपी। कुल 362 करोड़ रुपये से अधिक की 178 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।

PunjabKesari

1989 के दंगों में पूरी तरह उजड़ गया था बाबरचक गांव

उल्लेखनीय है कि बाबरचक गांव (Babarchak Village) 1989 के दंगों में पूरी तरह उजड़ गया था, लेकिन अब यहां स्मार्ट विलेज बनने से इलाके में उम्मीद की किरण जगी है। पहले जहां गांव में सड़क तक नहीं थी, वहीं अब यहां पक्की सड़क, पानी, बिजली जैसी आधुनिक सुविधाएं (modern Facilities) उपलब्ध हैं।

इस स्मार्ट विलेज में 164 भूमिहीन गरीब परिवारों को 3 डिसमिल जमीन प्रदान की गई है। गांव में पक्की सड़कों, सोलर लाइटों, और नल से जल आपूर्ति के साथ हर घर को विद्युत कनेक्शन भी दिया गया है। यहां खेल के मैदान, प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक शौचालय, और आंगनबाड़ी केंद्र Primary schools, community toilets, and Anganwadi centres जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं।

पहले चरण में बने 65 मकान

स्मार्ट विलेज में 164 परिवारों का मकान बनना है। जिसमें अभी 65 लोगों के ही मकान बने हैं। पहले चरण में 65 लोगों को मकान दिया गया है। प्रत्येक घर तक पक्की सड़क और नाली, सभी घरों में नल का जल से पेयजल आपूर्ति, हर घर बिजली का स्मार्ट मीटर के साथ घरों में विद्युत कनेक्शन, एकीकृत 10 किलोवाट सोलर पैनल से सभी गलियों को सोलर लाइट से प्रकाशित करना तथा मुख्य सड़क से गांव तक पक्की सड़क का निर्माण कराया गया है। 

PunjabKesari

स्मार्ट विलेज बाबरचक में हैं सभी आधुनिक सुविधाएं

इसके अतिरिक्त यहां के लोगों के लिए आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, आदर्श सामुदायिक भवन, सामुदायिक शौचालय, मंदिर, सीढ़ीनुमा तालाब, ग्रामीण हाट के अलावे खेल का मैदान, जिसमें Football ground, running track, basketball and badminton courts आदि का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा सभी ग्रामीण परिवारों को जीविका समूह से जोड़कर सतत जीविकोपार्जन, पशुपालन, मत्स्यपालन, सूक्ष्म एवं लघु उद्यम से जोड़ते हुए इस ग्राम को एक ग्रामीण विकास का आदर्श मॉडल के रूप में स्थापित किया जा रहा है।

स्मार्ट विलेज बाबरचक की विशेषताएं

  • बाबरचक में 20 डिसमिल जमीन पर कैंपस के अंदर मॉडल स्कूल का निर्माण हुआ है, जहां पहली से 5वीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी। 
  • 30 डिसमिल जमीन पर Health and Wellness Center बना है, मामूली इलाज के लिए यहां के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
  • 2.1 किमी तक गांव के अंदर बीचों बीच सड़क का निर्माण हुआ है। जिससे धोरैया और रजौन दोनों प्रखंडों के लोग जुड़ेंगे।  
  • हर घर में सोख्ता पीट के निर्माण के अलावे Drainage System से जोड़े गए हैं। गली-गली में Solar Street Lights लगाई गई हैं।
  • पीएचईडी विभाग द्वारा 2 जल मीनारों के निर्माण के अलावा मिनी जलापूर्ति योजना से लाभार्थियों के घरों को जोड़ा गया है।
     

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!