Edited By Ramanjot, Updated: 02 May, 2024 02:23 PM
कहलगांव के प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी सरफराज नवाज ने गुरुवार को बताया कि ऑटोरिक्शा पर सवार लोग कल देर रात एकचारी से धनौरा गांव की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में खड़हरा गांव के समीप तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो...
भागलपुर: बिहार में भागलपुर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां हाइवा और ऑटोरिक्शा के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के रसलपुर थाना क्षेत्र की है। कहलगांव के प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी सरफराज नवाज ने गुरुवार को बताया कि ऑटोरिक्शा पर सवार लोग कल देर रात एकचारी से धनौरा गांव की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में खड़हरा गांव के समीप तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।
नवाज ने बताया कि मृतकों की पहचान शिवनारायणपुर निवासी गौराडीह क्षेत्र निवासी रामचंद्र दास (48) और अमित कुमार (27) के रूप में की गई है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे के बाद भाग रहे हाइवा के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।