Edited By Ramanjot, Updated: 07 Jul, 2025 03:32 PM
#Bhagalpur #Violentclash #Muharramprocession
मुहर्रम के अवसर पर बीते रविवार को नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलाहा-बीरबन्ना स्थित मस्जिद-ए-बिलाल के समीप ताजिया जुलूस के दौरान दो समुदायिक गुटों के बीच तीव्र विवाद उत्पन्न हो...
भागलपुर: मुहर्रम के अवसर पर बीते रविवार को नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलाहा-बीरबन्ना स्थित मस्जिद-ए-बिलाल के समीप ताजिया जुलूस के दौरान दो समुदायिक गुटों के बीच तीव्र विवाद उत्पन्न हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया.। मारपीट में दोनों पक्षों से दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मुहर्रम के मौके पर गाजी अखाड़ा बलाहा-बीरबन्ना का जुलूस निर्धारित समय पर निकला। जुलूस के दौरान एक गुट आगे और दूसरा गुट प्रशासनिक टीम के पीछे शामिल हुआ...