Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Aug, 2025 01:05 PM

Chhapra Crime News: बिहार के सारण जिला में सोशल मीडिया पर हथियार लहराते दो युवकों के वायरल वीडियो की जांच के उपरांत एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि हथियार लहराते वायरल हुए वीडियो की...
Chhapra Crime News: बिहार के सारण जिला में सोशल मीडिया पर हथियार लहराते दो युवकों के वायरल वीडियो की जांच के उपरांत एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि हथियार लहराते वायरल हुए वीडियो की जानकारी प्राप्त होने के बाद तरैया थाना ने सरैया रत्नाकर गांव के दो युवकों सन्नी कुमार और विनोद मांझी के रूप में पहचान की। पहचान की पुष्टि होने के बाद गांव में छापेमारी कर शराब के नशे में चूर सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने युवक को आर्म्स एक्ट और बिहार मघ निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, दूसरे युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।