Edited By Ramanjot, Updated: 14 Aug, 2025 04:04 PM

वहीं पंजाब केसरी की तरफ से जब कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार से संपर्क किया गया तब उन्होंने अपना पक्ष रखा। पंकज कुमार ने बताया कि, ‘निकासी के लिए पंप लगाया गया है, लेकिन जहां से निकासी होती है उसका मुख्य पाइप बंद है...स्लुईस गेट आज खुला है....पंप...
पटना (विकास कुमार): पटना में भारी बारिश के बाद कई कॉलोनी जलमग्न हो चुका है। पटना का सगुना मोड़ जजेज कॉलोनी में भी पानी भरने से लोग नारकीय स्थिति में रहने को मजबूर हैं। सगुना मोड़ से खगौल रोड तक, नागेश्वरी नगर से आरपीएस मोड़ के जजेज कॉलोनी तक जहां तक आपकी नजर जाएगी वहां तक हर तरफ़ आपको जलभराव का दृश्य ही नजर आएगा, लेकिन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने लोगों की समस्याओं पर आंख मूंद ली है। जलभराव से तंग आ चुके स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार को बार-बार फोन कर जल निकासी की गुहार लगाई गई,लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव करना तक ज़रूरी नहीं समझा।वहीं वार्ड काउंसलर के पास संसाधन ही नहीं है कि वह अपनी तरफ से जल निकासी का इंतजाम कर सकें।
वहीं पंजाब केसरी की तरफ से जब कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार से संपर्क किया गया तब उन्होंने अपना पक्ष रखा। पंकज कुमार ने बताया कि, ‘निकासी के लिए पंप लगाया गया है, लेकिन जहां से निकासी होती है उसका मुख्य पाइप बंद है...स्लुईस गेट आज खुला है....पंप लगाए हुए हैं। हम लोग लगे हुए हैं पूरा तो नहीं खुला है लेकिन धीरे धीरे पानी कम होगा’।
पटना नगर निगम और दानापुर नगर परिषद की सुस्ती की खुल गई पोल
लगातार हो रही भारी बारिश ने पटना और दानापुर इलाके के लोगों की जिंदगी को नर्क बना दिया है। सगुना मोड़ से खगौल रोड तक, नागेश्वरी नगर से आरपीएस मोड़ के जजेज़ कॉलोनी तक, हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। वार्ड संख्या 11 के नागेश्वरी नगर में जलजमाव अब कोई नई बात नहीं रह गई है। यह समस्या पूरे साल बनी रहती है,लेकिन बारिश के दिनों में तो सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती है। आरपीएस मोड़ के जजेज़ कॉलोनी का तो हाल और भी बदतर हो गया है। दस दिनों से लगातार जजेज कॉलोनी में पानी जमा है। इस पानी में सांप खुलेआम तैरते नज़र आ रहे हैं।इसकी वजह से जजेज कॉलोनी में रह रहे लोगों में खौफ़ का माहौल है। बच्चे और बुजुर्ग तो छोड़िए, जवान लोग भी घर से निकलने से पहले कई बार सोचने को मजबूर हैं। जलमग्न गली से ही स्कूल में जाने वाले बच्चों को गुजरना पड़ता है।
सरकारी दावों की पोल खुली
बारिश के मौसम में टोल-फ्री नंबर और मोबाइल नंबर जारी करने का सरकारी तमाशा हर साल होता है,लेकिन जमीनी हक़ीक़त यह है कि नगर विकास विभाग को जनता की इस परेशानी से कोई लेना-देना नहीं। आम लोगों का कहना है कि पानी में जो गाड़ियां खराब हो रही हैं, उनका मुआवजा कौन देगा?
गंदे पानी से बीमारी फैलने का है खतरा
लंबे समय से जजेज कॉलोनी की गली में गंदा पानी जमा है। इस गंदे पानी में मच्छर भनभनाते रहते हैं। वहीं पानी में सांप भी तैरता नजर आ जाता है। बच्चे गंदे और सांपों से भरे पानी में स्कूल जाने को मजबूर हैं। ऑफिस जाने वाले लोग पैंट ऊपर करके अपनी किस्मत पर रोते हुए गंदे पानी से गुजरने को मजबूर हैं। वहीं इलाके के दुकानदारों का कहना है कि गंदे पानी की बदबू की वजह से ग्राहकों का आना बंद हो चुका है।
आम जनता की प्रशासन से मांग
जजेज कॉलोनी में रहने वाले लोगों की मांग है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आप सहज ही कल्पना कर सकते हैं कि जब पटना के रिहायशी इलाकों के लोगों को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल रही है,तो राज्य के दूसरे जिलों में रहने वाले लोगों की स्थिति क्या होगी ।