वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का दो दिवसीय ‘WEB MEDIA SUMMIT 2023’ का हुआ शुभारम्भ, देशभर से पहुंचे पत्रकारिता जगत के कई दिग्गज

Edited By Ajay kumar, Updated: 29 Oct, 2023 10:30 AM

web journalists association of india two day web media summit 2023 begins

वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का दो दिवसीय ‘वेब मीडिया समिट 2023’ का शुभारम्भ शनिवार को पटना स्थित पनास बेंक्वेट, सगुना मोड़ में हुआ‌। 'वेब मीडिया समिट 2023’ का विधिवत उद्घाटन बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा, एडिटर्स गिल्ड के पूर्व...

पटना : वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का दो दिवसीय ‘वेब मीडिया समिट 2023’ का शुभारम्भ शनिवार को पटना स्थित पनास बेंक्वेट, सगुना मोड़ में हुआ‌। 'वेब मीडिया समिट 2023’ का विधिवत उद्घाटन बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा, एडिटर्स गिल्ड के पूर्व महासचिव व एसोसिएशन के संरक्षक एन. के. सिंह, आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक प्रो० (डा.) संजय द्विवेदी,  नेटवर्क 18 समूह के संपादक ब्रजेश कुमार सिंह टीवी-9 के कार्यकारी संपादक पंकज सिंह, पंजाब केसरी बिहार-झारखंड के संपादक प्रवीण झा सहित पत्रकारिता जगत के कई दिग्गजों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

PunjabKesari

आज ग्रामीण लोग वेब मीडिया के सबसे बड़े कंज्यूमर: संजय झा
बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने ‘वेब मीडिया समिट 2023’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज ग्रामीण लोग वेब मीडिया के सबसे बड़े कंज्यूमर हैं। उनका भरोसा वेब मीडिया पर बना रहे, यह ध्यान रखे जाने की जरूरत है। सम्मिट के लिए प्रकाशित स्मारिका का भी विमोचन मुख्य अतिथियों ने किया।

PunjabKesari

वेब मीडिया समिट 2023’ के द्वितीय सत्र में “वेब मीडिया की दशा- दिशा और भविष्य विषय पर विमर्श में मीडिया दिग्गजों ने विचार रखे-

  • एडिटर्स गिल्ड के पूर्व महासचिव व एसोसिएशन के संरक्षक एन. के. सिंह ने कहा कि ग्रामीण न सिर्फ बड़ा कंस्यूमर है बल्कि वे खबरें दे भी रहे हैं। इसलिए जनमुद्दों से जुड़ी खबरें वेब के कंटेंट में ज्यादा से ज्यादा हो।
  • नेटवर्क 18 के समूह संपादक ब्रजेश सिंह ने वेब मीडिया  कैसे  रेवेन्यू  पैदा कर सके इस पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सही कंटेंट देकर ऐसा किया जा सकता है क्योंकि दर्शकों के पास लाखों ऑप्शन हैं।
  • भारतीय जनसंचार संस्थान के पूर्व महानिदेशक प्रो. डॉ. संजय द्विवेदी ने कहा कि वेब मीडिया के कारण आज पत्रकारिता वैश्विक हो गई है। आज छोटे समूह भी ऑनलाइन पत्रकारिता कर पा रहे हैं। उन्होंने वेब मीडिया के सफलता के साथ इसकी चुनोतियों की भी चर्चा की।
  • लाइव सिटीज के ज्ञानेश्वर ने दावे से कहा कि आज वेब ही असली व प्रमुख मीडिया हो गई है।
  • वहीं जागरण के संपादक आलोक मिश्र ने वेब सहित सभी मीडिया को मीडिया एथिक्स जानने पर जोर दिया।
  • राष्ट्रीय सहारा के संपादक संजय त्रिपाठी ने कहा कि वेब को भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए व खबरों को परोसने से पहले पूरी छानबीन करनी चाहिए।
  • टीवी 9 के कार्यकारी संपादक पंकज सिंह ने कहा कि वेब मीडिया ने पत्रकारिता का लोकतांत्रिक रण व सरलीकरण कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि एकरस कंटेंट परोसने के कारण टीवी पत्रकारिता में जो वैक्यूम पैदा हुआ है उसका फायदा वेब मीडिया उठा सकता है और अच्छे कंटेंट दें।
  • पंजाब केसरी के प्रवीण झा ने भाषा की समृद्धता पर जोर दिया।

PunjabKesari

सम्मिट में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का अंग वस्त्र व प्रतीक चिह्न देकर किया गया सम्मानित
इससे पूर्व वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने मंच संचालन व महासचिव अमित रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एसोसिएशन के द्वारा मीडिया पत्रकारों के लिए किए गए कार्यों की भी चर्चा की। सम्मिट के अन्य सत्र में डॉ.माधो सिंह ने दिग्गजों के साथ विभिन्न मुद्दों पर परिचर्चा की। सम्मिट में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का अंग वस्त्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। चतुर्थ सत्र सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम रखा गया था, जिसमें “शाम-ए-ग़ज़ल“ का आयोजन किया गया। प्रसिद्द गायक (दरभंगा घराना), मिथिला रत्न पं. अभिषेक मिश्रा द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुति किये गए। ‘वेब मीडिया समिट 2023’ में बिहार सहित देश भर से आये वेब मीडिया से जुड़े सम्पादक, रिपोटर, संचालक मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!