दिग्गज AMC का धमाका: 12 दिसंबर से IPO, 4.89 करोड़ शेयर बिक्री – निवेश करें या वेट?

Edited By Ramanjot, Updated: 11 Dec, 2025 02:58 PM

icici prudential amc ipo

अगर आप IPO बाजार में निवेश की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए सुनहरा मौका हो सकती है। इस हफ्ते एक प्रमुख एसेट मैनेजमेंट कंपनी का इश्यू बाजार में उतर रहा है।

Share Market Latest News: अगर आप IPO बाजार में निवेश की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए सुनहरा मौका हो सकती है। इस हफ्ते एक प्रमुख एसेट मैनेजमेंट कंपनी का इश्यू बाजार में उतर रहा है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (ICICI Prudential AMC) का IPO 12 दिसंबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 16 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी ने मंगलवार को घोषणा की कि इक्विटी शेयरों का प्राइस बैंड 2,061 से 2,165 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) वर्तमान में 135 रुपये है, जो IPO प्राइस से लगभग 7% ऊपर इशारा कर रहा है। इसका मतलब, लिस्टिंग पर शेयरों को अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

IPO की मुख्य डिटेल्स: ऑफर फॉर सेल, न्यूनतम लॉट 6 शेयर

यह पूरा IPO एक ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें प्रमोटर प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स लिमिटेड अपनी 9.9% हिस्सेदारी बेचेगी। कुल 4.89 करोड़ इक्विटी शेयर (48,972,994 शेयर) ऑफर किए जा रहे हैं। फ्लोर प्राइस शेयर के फेस वैल्यू का 2,061 गुना और कैप प्राइस 2,165 गुना है। एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बिडिंग 11 दिसंबर को होगी।

रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम बिड लॉट 6 शेयरों का है, उसके बाद 6 के मल्टीपल में बिड लगाई जा सकती है। यह जॉइंट वेंचर पार्टनरशिप वाली कंपनी है, जहां ब्रिटेन की प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स प्रमुख भूमिका निभाती है। IPO से जुटने वाली राशि प्रमोटर की बिक्री से आएगी, जो कंपनी के विस्तार में इस्तेमाल हो सकती है।

निवेशकों के लिए टिप्स: GMP स्ट्रॉन्ग, लेकिन रिस्क चेक करें

ग्रे मार्केट में 135 रुपये का GMP लिस्टिंग गेन की सकारात्मक संकेत दे रहा है, लेकिन विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि फंडामेंटल्स, कंपनी की AUM ग्रोथ (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) और मार्केट सेंटीमेंट देखें। ICICI Prudential AMC म्यूचुअल फंड्स और इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट्स में मजबूत पकड़ रखती है, जो इसे आकर्षक बनाता है। सब्सक्रिप्शन विंडो 12-16 दिसंबर तक खुलेगी, तो जल्दी आवेदन करें!

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!