Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Apr, 2025 01:31 PM

Tragic Accident in Chhapra: बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में छत की ढलाई के लिए सेंटरिंग कर रहे एक राजमिस्त्री की गिरकर मौत (Raj Mistri Dies After Falling From The Roof) हो गई है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मुन्नी मोड़ निवासी भोला...
Tragic Accident in Chhapra: बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में छत की ढलाई के लिए सेंटरिंग कर रहे एक राजमिस्त्री की गिरकर मौत (Raj Mistri Dies After Falling From The Roof) हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मुन्नी मोड़ निवासी भोला साह का पुत्र रविंद्र साह पूरब टोला गांव में एक नए मकान में छत ढालने के लिए सेंटरिंग का काम करते हुए अनियंत्रित होकर उपर से नीचे गिर गया। जिसकी जानकारी मिलने पर वहां मौजूद लोग उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।