Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Apr, 2025 05:58 PM
Bhagalpur Road Accident: बिहार के भागलपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई। यहां पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वह मदद के लिए तड़पता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की।...
Bhagalpur Road Accident: बिहार के भागलपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई। यहां पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वह मदद के लिए तड़पता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। लोग मदद करने की बजाय उसका वीडियो बनाने में लगे रहे और आखिरकार वहीं पड़े-पड़े चालक ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, हादसा नवगछिया अनुमंडल के रंगरा थाना क्षेत्र के डुमरिया पुल के पास हुआ। मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालूचक के रहने वाले संजय दास के रूप में हुई है। वह एक ट्रैक्टर चालक था। बताया जा रहा है कि संजय ट्रैक्टर पर सरिया लादकर चपरघट गांव की ओर जा रहा था तभी ट्रैक्टर के सामने एक अन्य वाहन आ गया, जिसे बचाने के दौरान उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क से उतरकर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वह मदद के लिए तड़पता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। झकझोर देने वाली बात है कि लोग मदद करने की बजाय उसका वीडियो बनाने में लगे रहे। आखिरकार चालक की मौत हो गई। हादसे की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चश्मदीदों के अनुसार, हादसे के बाद चालक तड़पता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। बताया जा रहा है कि 3 साल पहले संजय दास की शादी हुई थी।