Edited By Khushi, Updated: 18 Jul, 2025 05:07 PM

Garhwa News: झारखंड के गढ़वा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जहरीले सांप ने दो मासूम बच्चों को डस लिया जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में 8 वर्षीय कृष्ण कुमार और 10 वर्षीय बीनू कुमारी शामिल है।
Garhwa News: झारखंड के गढ़वा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जहरीले सांप ने दो मासूम बच्चों को डस लिया जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में 8 वर्षीय कृष्ण कुमार और 10 वर्षीय बीनू कुमारी शामिल है।
मामला जिले के धुरकी थाना क्षेत्र स्थित गनियारी कला कोरहटी टोला का है। बताया जा रहा है कि ममेरे भाई-बहन कृष्ण और बीनू खाना खाने के बाद जमीन पर सो रहे थे। इस दौरान उन्हें जहरीले सांप ने काट लिया। सुबह परिजनों ने दोनों को उठाने की कोशिश की, लेकिन दोनों बच्चे नहीं उठे जिसके बाद आशंका जताई गई कि उन्हें रात में किसी जहरीले सांप ने डस लिया। परिजनों का कहना है कि घटना के एक दिन पहले घर में एक सांप घुस आया था जिसे उन्होंने मार दिया था। वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।