Edited By Khushi, Updated: 17 Jul, 2025 04:43 PM

रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के नामकुम ग्रिड सब स्टेशन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां चोरों ने लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के नामकुम ग्रिड सब स्टेशन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां चोरों ने लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि 2 दर्जन से अधिक लोग चड्डी-बनियान पहनकर हथियार के साथ सब स्टेशन में पहुंचे और पूरा सब स्टेशन हाईजैक कर लिया। इस दौरान चोरों ने सब स्टेशन में मौजूद सभी कर्मियों को बंधक बना लिया और मौके से 16 लाख रुपये की सामग्री लूट कर फरार हो गए। चोरी किए गए सामग्री में कॉपर, टर्मिनल कनेक्टर, बुसिंग कनेक्टर, डिफरेंट टाइप टर्मिनल कनेक्टर, कॉपर केबल आदि कई महत्वपूर्ण सामग्री शामिल है। आशंका जताई जा रही है कि घटना को अंजाम चड्डी-बनियान गैंग द्वारा किया गया है।
नामकुम के ग्रिड सब स्टेशन के परिचालक अयोध्या प्रसाद ने बताया कि ग्रिड सब स्टेशन के टूटे हुए दीवार के कारण यह घटना हुई। अगर दीवार नहीं टूटी होती तो यह घटना नहीं होती। उन्होंने बताया कि महीनों से टूटी दीवार की मरम्मत के लिए कई बार पत्र लिखा गया, लेकिन बावजूद इसके अब तक दीवार नहीं बन पाई है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा महीनों से खराब है। पूरी व्यवस्था चौपट है। उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर कोई बड़ी चूक होती तो पूरे शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा जाती।