रांची में 'बंटी-बबली' स्टाइल ठगी का पर्दाफाश, लोन के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

Edited By Khushi, Updated: 15 Dec, 2025 11:55 AM

a bunty babli style scam has been exposed in ranchi a husband and wife arrest

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में बंटी-बबली की तर्ज पर ठगी करने वाले एक शातिर दंपती का भंडाफोड़ हुआ है। लोन दिलाने के नाम पर बड़े कारोबारियों से लाखों रुपये ऐंठने वाले पति-पत्नी को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में बंटी-बबली की तर्ज पर ठगी करने वाले एक शातिर दंपती का भंडाफोड़ हुआ है। लोन दिलाने के नाम पर बड़े कारोबारियों से लाखों रुपये ऐंठने वाले पति-पत्नी को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आरोपियों ने ओडिशा में भी कई लोगों को निशाना बनाया
चौंकाने वाली बात यह है कि इस ठग दंपती की तलाश ओडिशा पुलिस को भी लंबे समय से थी। रांची के कांके थाना क्षेत्र में सक्रिय इस इंटरस्टेट ठगी गिरोह का खुलासा शिकायत के आधार पर हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवाजी पाटिल उर्फ अमित महतो और एंजेला कुजूर के रूप में हुई है। दोनों खुद को प्रभावशाली फाइनेंस एजेंट बताकर बड़े व्यवसायियों को अपने जाल में फंसाते थे। कम ब्याज दर और बेहद कम प्रोसेसिंग फीस पर भारी-भरकम लोन दिलाने का लालच देकर वे कारोबारियों से मोटी रकम वसूलते थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रामगढ़ जिले के व्यवसायी सरोजकांत झा इस ठगी के शिकार हुए। आरोपियों ने उन्हें कम ब्याज पर बड़ा लोन दिलाने का झांसा दिया और इसके बदले 74 लाख रुपये वसूल लिए। जब लोन नहीं मिला तो ठग दंपती ने मामले को दबाने के लिए एक जमीन का फर्जी एग्रीमेंट भी कर दिया। जांच में सामने आया कि जिस जमीन का एग्रीमेंट किया गया था, वह जमीन आरोपियों की थी ही नहीं। इसके बाद पीड़ित व्यवसायी ने कांके थाना में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने कारर्वाई की।

दंपती को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस दंपती ने कांके थाना क्षेत्र में ही करीब 70 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया था। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों ने ओडिशा में भी कई लोगों को निशाना बनाया था। ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने बताया कि ओडिशा के सुदाम बारीक नामक युवक के संपर्क से जुड़े एक व्यवसायी से करीब 42 लाख रुपये की ठगी करने का मामला भी सामने आया है। इसी वजह से ओडिशा पुलिस भी इनकी तलाश कर रही थी। पुष्कर ने कहा कि दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और यह आशंका है कि देश के अन्य राज्यों में भी इन्होंने इसी तरह की ठगी की हो। फिलहाल दंपती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और ओडिशा पुलिस को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है। पुलिस आगे की जांच में ठगी से जुड़े अन्य पीड़ितों और नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!