Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Dec, 2025 01:26 PM

Cyber Crime: पूर्णिया पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से कई मोबाइल, एटीएम कार्ड, 90 हजार यूएस डॉलर और 2 करोड़, 60 लाख रुपए बरामद किए हैं।
Cyber Crime: पूर्णिया पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से कई मोबाइल, एटीएम कार्ड, 90 हजार यूएस डॉलर और 2 करोड़, 60 लाख रुपए बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक, पूर्णिया साइबर पुलिस और पटना से आई विशेष टीम द्वारा संयुक्त रूप से यह बड़ी कार्रवाई की गई। दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर पूर्णिया साइबर पुलिस और पटना से आई विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना इलाके के श्रीनगर गांव निवासी राजमिस्त्री दीपक मंडल के घर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को साइबर अपराध से जुड़े कई सबूत मिले। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दीपक मंडल और उसके दो बेटों को हिरासत में लिया और उनके पास से कई मोबाइल और एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।
पूछताछ में हुए कई बड़े खुलासे
वहीं, पूछताछ में भी कई बड़े खुलासे हुए है। दीपक मंडल के दोनों बेटों के पास से करोड़ों रूपए बरामद किए गए हैं। एक के बैंक खाते में 90 हजार यूएस डॉलर (अमेरिकी डॉलर) तो दूसरे के खाते में 2 करोड़, 60 लाख रुपए बरामद हुए है। इतना ही नहीं, पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि यह गिरोह भारत और विदेशों नागरिकों को निशाना बनाकर साइबर ठगी करता था। पुलिस का कहना है कि अभी जांच जारी है और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।