"अपराधी की कोई जाति नहीं होती", इरफान अंसारी ने कहा- कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं

Edited By Khushi, Updated: 18 May, 2025 05:56 PM

a criminal has no caste  irfan ansari said no one has the right

रांची: झारखंड के बोकारो के पेंक नारायणपुर में हुई दुखद और निंदनीय घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि अपराध करने वाले की कोई जाति नहीं होती। डॉ. अंसारी ने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने का...

रांची: झारखंड के बोकारो के पेंक नारायणपुर में हुई दुखद और निंदनीय घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि अपराध करने वाले की कोई जाति नहीं होती। डॉ. अंसारी ने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। यदि कोई घटना घटती है, तो उसके लिए पुलिस और प्रशासन का तंत्र मौजूद है। उन्होंने कहा कि जिस मुस्लिम युवक की नृशंस हत्या की गई, वह एक साजिश का हिस्सा प्रतीत होती है और इस पूरे कृत्य को एक सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया।

इरफान अंसारी ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे भाजपा समर्थित मानसिकता कार्य कर रही है, जो समाज में सांप्रदायिक तनाव और सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने मृतक के परिवार की सहायता की और उस मां के आंसू पोंछने का प्रयास किया, तो नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी बौखला गए। 'क्या गलत किया मैंने, अगर मैंने एक मां के दुख को साझा किया?' डॉ. अंसारी ने कहा कि भाजपा जानबूझकर एक आदिवासी महिला को आगे कर इस मामले को जातीय और राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रही है। 'घटना की वास्तविकता क्या है, यह जांच का विषय है और अनुसंधान जारी है। सरकार हर पीड़ित के साथ है, चाहे वह कोई भी हो। डॉ. अंसारी ने बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मुझे समझ नहीं आता कि बाबूलाल जी को क्या हो गया है। वह अब तकर्हीन बातें कर रहे हैं और आदिवासी प्रेम का नाटक कर रहे हैं। यदि महिला के साथ कुछ गलत हुआ है, तो सरकार उसके साथ भी खड़ी है।'

इरफान अंसारी ने कहा कि मॉब लिंचिंग जैसी नृशंस घटनाओं के खिलाफ सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर एक मंच पर आने की आवश्यकता है, लेकिन भाजपा का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण रहा है—यह पार्टी मॉब लिंचिंग करने वालों को माला पहनाकर सम्मानित करती है और बेगुनाहों को निशाना बनाकर न्याय का गला घोंटती है। भाजपा ही मॉब लिंचिंग की जननी बन गई है, जो देश के सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने का काम कर रही है। डॉ. अंसारी ने विश्वास जताया कि जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी और दोषियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। अंत में उन्होंने दोहराया - 'अपराधी का कोई धर्म या जाति नहीं होती; जो भी दोषी है, वह सजा पाएगा। भाजपा केवल समाज को बांटने का कार्य करती है और बाद में राजनीति करती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!