शराब के नशे में DC-SP ऑफिस के बाहर कॉन्स्टेबल ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, जवान को शांत करने में छूटे पुलिस पदाधिकारियों के पसीने

Edited By Khushi, Updated: 05 May, 2025 06:21 PM

a drunk constable created a high voltage drama outside dc sp office

पुलिस लाईन में पदस्थापित एक कांस्टेबल रंजीत यादव ने उस वक्त समाहरणालय पहुंचकर पुलिस - प्रशासन की छवि को पूरी तरह से धूमिल करने का काम किया जब भाजपा की ओर से समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया जा रहा था।

Giridih News: कहते है कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान और पदाधिकारी दिन-रात अपने घर- परिवार छोड़कर आम जनता की सुरक्षा में जुटे हुए रहते हैं। कड़ी धूप हो या बरसात या फिर ठंड का मौसम हर वक्त पुलिस के जवान से लेकर पदाधिकारी तक सेवा के लक्ष्य की भावना से जनता की सेवा में जुटे हुए रहते हैं, लेकिन अगर पुलिस की वर्दी में ही कोई जवान शराब के नशे में धुत होकर बीच सड़क छोड़िए, जिले के कप्तान डीसी और एसपी ऑफिस के पास पहुंचकर जमकर हंगामा करने लगे तो फिर पुलिस की छवि किस तरह से धूमिल होती है, इसका जीता-जागता उदाहरण आज गिरिडीह के पपरावाटांड स्थित समाहरणालय परिसर में देखने को मिला।

यहां पुलिस लाईन में पदस्थापित एक कांस्टेबल रंजीत यादव ने उस वक्त समाहरणालय पहुंचकर पुलिस - प्रशासन की छवि को पूरी तरह से धूमिल करने का काम किया जब भाजपा की ओर से समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया जा रहा था। दरअसल, आज गिरिडीह में भाजपा के द्वारा 'पाकिस्तानियों भारत छोड़ो' के उद्देश्य को लेकर गिरिडीह में प्रदर्शन कार्यक्रम चल रहा था। पपरवाटांड स्थित समाहरणालय परिसर में एक और भाजपाई प्रदर्शन कर रहे थे तो दूसरी और गिरिडीह पुलिस लाइन में पदस्थापित कांस्टेबल रंजीत यादव नशे में धुत होकर गिरिडीह के डीसी और एसपी के कार्यालय के बाहर पहुंचकर जमकर हंगामा कर रहा था। वर्दी में पुलिस जवान के नशे की हालत में हंगामा करने का वीडियो मौक़े पर मौजूद लोगों ने बनाना शुरू कर दिया। अपनी वीडियो बनते देखकर जवान और भी जोश में आ गया और खूब नारेबाजी करने लगा।

मामले की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो समाहरणालय पहुंचे। डीसी ऑफिस के बाहर नशे की हालत में हंगामा कर रहे कांस्टेबल रंजीत यादव को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन नशे की हालत में धुत कांस्टेबल थाना प्रभारी तक की बात मानने को तैयार नहीं था और उनसे ही उलझने लगा, आखिरकार पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने कड़ी मशक्कत कर उक्त कांस्टेबल को किसी तरह समाहरणालय परिसर से बाहर निकाला। इधर पुलिस जवान के इस हरकत से पूरा पुलिस प्रशासन शर्मसार हो गया है। वहीं लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

127/6

19.2

Delhi Capitals are 127 for 6 with 4 balls left

RR 6.61
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!