Edited By Khushi, Updated: 21 Mar, 2025 10:39 AM

Jharkhand News: झारखंड की जामताड़ा जिला पुलिस की साइबर सेल ने बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में फर्जी लिंक भेजकर और स्मार्ट मीटर के नाम पर साइबर अपराध के जरिए लोगों के बैंक खाते से रुपए उड़ाने वाले गिरोह के 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
Jharkhand News: झारखंड की जामताड़ा जिला पुलिस की साइबर सेल ने बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में फर्जी लिंक भेजकर और स्मार्ट मीटर के नाम पर साइबर अपराध के जरिए लोगों के बैंक खाते से रुपए उड़ाने वाले गिरोह के 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने छापेमारी कर 7 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों ने बीते गुरुवार को बताया कि साइबर अपराध के लिए कुख्यात जामताड़ा के नारायणपुर थाना अंतर्गत बांस पहाड़ी में निर्माणाधीन मकान में छापेमारी कर 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 32 मोबाइल, 37 फर्जी सिम कार्ड और पांच महंगी मोटरसाइकिल भी बरामद की है। इन अपराधियों के पास से पांच आईफोन भी बरामद किया है जिनका इस्तेमाल साइबर अपराध के लिए किया जा रहा था।
गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है पुलिस
पुलिस अधीक्षक एहतेशाम बकारिब का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी बिहार और पश्चिम बंगाल, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में लोगों को फर्जी लिंक भेज कर और स्मार्ट मीटर लगवाने के नाम पर साइबर ठगी किया करता था। गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। गिरफ्तार सभी अपराधी जामताड़ा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।