Edited By Harman, Updated: 11 Mar, 2025 04:41 PM

झारखंड के कुख्यात अपराधी और गैंगेस्टर अमन साव आज यानी मंगलवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। वहीं इस मुठभेड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ऐसे अपराधियों का ऐसा ही हश्र होता है। कोई भी अपराधी जब पुलिस पर गोली...
Aman Saw Encounter Case: झारखंड के कुख्यात अपराधी और गैंगेस्टर अमन साव आज यानी मंगलवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। वहीं इस मुठभेड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ऐसे अपराधियों का ऐसा ही हश्र होता है। कोई भी अपराधी जब पुलिस पर गोली चलायेगा तो पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे नहीं रहेगी।
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा डीजीपी ने खुद ही कहा था कि तीन लोगों का गैंग जो है वह जेल से संचालित कर रहे हैं एक तो एनकाउंटर में मारा गया और दो लोगों का गैंग बचा हुआ है।अपराधियों का यही हश्र होता है अगर अपराधी पुलिस पर गोली चलाते हैं और पुलिस उसे एनकाउंटर में मारता है तो कोई गलत नहीं होता है।
जानें सत्ता पक्ष ने क्या कहा
वहीं मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि झारखंड पुलिस मामले के उद्भेदन के लिए कटिबद्ध है और सरकार भी इसपर संजीदा है । साथी उन्होंने कहा कि रूल आफ लॉ प्रीवेल करेगा झारखंड में। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सरकार विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे। अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार कटिबंध है। आज की घटना किन कर्म से हुई और कैसे हुई निश्चित रूप से इसकी जांच भी होगी और मेरा मानना है यदि किसी अपराधी का मनोबल इतना बढ़ जाए कि वह राज्य की पुलिस और राज्य के प्रशासन के लिए चुनौती बन जाए तो निश्चित रूप से ऐसे लोगों का यही हश्र होना चाहिए।
गौरतलब हो कि आज यानी मंगलवार जब अमन साव को पुलिस की टीम पूछताछ के लिए रायपुर जेल से रांची ला रही थी तभी पुलिस की गाड़ी पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोड़ा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस बीच मौका पाकर अमन साव पुलिस का हथियार छीन भागने लगा तभी पुलिस ने उस पर गोली चला दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।